भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। सबसे पहले गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेकर ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने भी उनका स्वागत किया। इस मौके पर गया सांसद विजय मांझी, भगत प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े, मगध क्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने भी उनका स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति का गया एवं नालंदा में कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान पितृपक्ष महासंगम में वह अपने पूर्वजों के मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान एवं तर्पण करने गया पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने पूर्वजों की आत्मा के शांति के लिए पिंडदान किया। उसके बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना भी की। इस दौरान उनकी पत्नी में साथ थी। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गया एयरपोर्ट से उन्हें सीधा विष्णुपद मंदिर कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया, जिस रास्ते से उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरा उन सभी रास्तों में सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गई थी एवं सभी रूटों को बंद किया गया था।