अमेरिका को कोरोना से बचाने की लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गहरा पारिवारिक झटका लगा है। उनके छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया है।गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 71 साल के रॉबर्ट को व्यवसायी के तौर पर जाना जाता था। उनके निधन को लेकर राष्ट्रपति ने एक बयान जारी किया है। ट्रंप भाई-बहनों में सबसे कम उम्र के रॉबर्ट 74 वर्षीय राष्ट्रपति के करीबी माने जाते हैं।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रपति गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मिलने के लिए न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल गए थे। ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘मुझे बहुत भारी मन से बताना पड़ रहा है कि मेरा भाई आज रात को हमें छोड़कर चला गया है। वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था, वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था। मैं उसे बहुत याद करुंगा। रॉबर्ट, आई लव यू। आपकी आत्मा को शांति मिले।’