जल जमाव को लेकर डीएम सख्त, जल्द निकासी के दिए निर्देश।

Patna Desk

 

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव की मिल रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर के साथ जिले के विभिन्न स्थलों पर हो रहे जल जमाव की स्थिति पर विमर्श करते हुए डीएम ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस के आस-पास सहित समाहरणालय परिसर एवं शहर के अन्य स्थलों पर बरसात होने के कारण काफी पानी इकट्ठा हो गया है। जिससे जन- सामान्य को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जल जमाव वाले क्षेत्रों के नालों की जेसीबी से तुरंत सफाई करवाएँ तथा आवश्यकतानुसार नाले को चौड़ा करें। ताकि लोगों को जल जमाव की समस्या से जल्द निजात दिलाया जा सके। इस दौरान उन्होंने जल बहाव का नेटवर्क तैयार करने एवं शहर के ऐसे सभी स्थलों चिन्हित करने का भी निर्देश जारी किया है। जहां से जल जमाव की समस्या लगातार सामने आ रही है।

Share This Article