सुलतानगंज में भारी बारिश से मचा तबाही, कई घरों में घुसा पानी, बिजली का टूटा पोल, घंटों बिजली हुई बाधित।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज में भारी बारिश होने पर काफी तबाही मच गई| जो नगर परिषद क्षेत्र सहित कई पंचायतों में जलजमाव हो गया है| जो नगर परिषद क्षेत्र के दिलगौरी,अब्जुगंज, शाहाबाद, गंगापुर, नारायणपुर, नगर परिषद कार्यालय, रेफरल अस्पताल में भी जलजमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है कई घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है| इसको लेकर नगर परिषद सुलतानगंज के उपसभापति प्रतिनिधि सन्नी कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ अब्जुगंज, दिलगौरी, शाहाबाद सहित अन्य जगहों में जलजमाव की समस्या को लेकर स्थल निरक्षण करते हुए जायजा लिए| नगर परिषद के ग्रामीणों ने जलजमाव कि समस्या को लेकर नगर परिषद के उपसभापति प्रतिनिधि सन्नी कुमार को बताया कि भारी बारिश से जलजमाव होने से घर में पानी घुस गया है | और अब्जुगंज हाल्ट पर बिजली का पोल एंव नगर परिषद का सीसीटीवी कैमरे का पोल टुटकर नाले में बह गया है| नगर परिषद के उपसभापति प्रतिनिधि सन्नी कुमार ने बताया कि बारिश बंद होते ही नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में जलजमाव कि समस्या दुर कर ली जाएगी| बिजली का पोल गिरने पर एसडीओ से बातचीत किया गया है जो जल्द ठीक कर लिया जाएगा| इस दौरान तमाम ग्रामीण एंव कार्यकर्ता मौजूद थे|

Share This Article