केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती अनियमितता कदाचार के संबंध में विभिन्न मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है।इस मामले में एफआईआर को आर्थिक अपराधिक इकाई टेक ओवर कर ली है।
इसमें कुल 74 एफआईआर दर्ज है और 150 लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी है। इस मामले में जिन जिले में एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें सारण में 11 भोजपुरी में 10 भागलपुर में 9 नालंदा में 7 नवादा में 6 सहरसा में 5, लखीसराय पटना में चार-चार,रोहतास मुंगेर मधेपुरा में तीन तीन,जहानाबाद जमुई में दो-दो,अरवल मोतिहारी औरंगाबाद बेगूसराय शेखपुरा में एक एक मामले दर्ज।इन सभी मामलों की जांच आर्थिक अपराधिक इकाई की विशेष टीम कर रही है।