योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीडीसी ने की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा।

Patna Desk

 

सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपविकास आयुक्त शेखर आनंद ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की। इस दौरान बारी-बारी से कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सफल क्रियान्वयन को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए। बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु घर-घर से कचड़े का उठाव कर उपभोक्ता शुल्क का संग्रहण आवश्यक है। जिसके लिए आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सभी ऑगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी के माध्यम से घर-घर जाकर विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगी। इसी क्रम में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के पूर्व तैयारी को लेकर मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं विशेषकर महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु डीडीसी द्वारा सभी संबंधित विभाग को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जबकि स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड बनवाने एवं अन्य योजनाओं पर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मनेरगा जॉबकार्ड में भी महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई। मौके पर जिला शल्य चिकित्सा पदाधिकारी केएन तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी सौरव तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र पाठक, जिला परियोजना प्रबंधक प्रासन कुमार, जिला समन्वयक अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article