बोधगया थाना इलाके के मोचारिम नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है,मृतक की पहचान मोचारिम गांव का रहने वाला 45 वर्षीय ओम प्रकाश प्रजापत उर्फ बीठल प्रजापत के रूप में की गई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की रविवार को अहले सुबह पिंडदान करने के उद्देश्य से नदी में गए थे वही गढ़े और दल दल में जाने से वो लापता हो गए है।हालाकि एक व्यक्ति ने उनका हाथ पकड़ कर खींचने के प्रयास किया लेकिन उनका पता नही चल पाया है।इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।पूरे गांव के लोग बॉडी को खोजबीन करने में लग गए है।इस मामले की सूचना प्रशासन को दी गई,वही बोधगया अंचलाधिकारी कमल नयन कश्यप बोधगया थाना अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पहुंचे,साथ ही बॉडी को खोज बिन करने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।लगभग पांच घंटे तक एसडीआरएफ की टीम ने बॉडी को खोजता रहा लेकिन अभी तक पता नही चल पाया है,इधर मृतक के बच्चे और परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक के बहु ने बताया की नदी से बालू उठाव के कारण ज्यादा गढ़ा हो गया था,इसके पहले भी इस गढ़े में एक बच्चे की डूबकर मौत हुई हुई।उन्होंने बताया की सरकार की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है।उन्होंने मृतक के एक बेटा को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है।घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर खोज बिन कर रहे है।