मुंगेरः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां चाय पत्ती लदे ट्रक से हो रही शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ट्रक से 149 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि 180 एमएल शराब की 3696 बोतलें और 375 एमएल शराब की 1728 बोतलें बरामद हुई है। पुलिस ने कुल 1313 लीटर शराब को बरामद किया है। शराब पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में लोड की गई थी। अरूणाचल प्रदेश निर्मित शराब की पटना जिला में डिलीवरी होनी थी।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान शराब की बहुत बड़ी खेप को बरामद किया गया। मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि चाय पत्ती लदे हुए ट्रक से शराब की खेप लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जिला आसूचना इकाई को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।एसपी के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई प्रमुख शैलेश कुमार के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन उपरांत रामनगर नगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक को रोका गया।
पुलिस अधीक्षक को पक्की सूचना थी कि चाय पत्ती लदे ट्रक से ही शराब को ले जाया जाना है। इसके बाद सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिया गया था। जिला आसूचना इकाई की टीम कई जगहों पर वाहन चेकिंग करवा रही थी। इसी दौरान नया राम नगर थाना क्षेत्र के मिल्की चक गांव के पास ट्रक को रोका गया। जिला सूचना इकाई प्रभारी शैलेश कुमार और नया रामनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा ट्रक को रोककर ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक पर चाय पत्ती के बोरों के बीच 149 कार्टून शराब को छुपाया गया था।
शराब के कार्टून को प्लास्टिक के बोरे में इस कदर रखा गया था कि पहचान करना मुश्किल हो रहा था कि बोरों के अंदर शराब के कार्टन हैं या चाय पत्ती के कार्टन। चाय पत्ती के बोरों को उतारकर जब ट्रक को खंगाला गया तब अंदर से 149 कार्टून शराब बरामद हुई। पुलिस की कार्रवाई में 180 एमएल शराब के 77 कार्टून बरामद हुए। 180 एमएल शराब की कुल 3696 बोतलें बरामद हुई। 375 एमएल शराब के 72 कार्टन बरामद किए गए। पुलिस की कार्रवाई में 375 एमएल शराब की कुल 1728 बोतलें बरामद की गई।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में समस्तीपुर मोहद्दीनगर निवासी राम किशोर सिंह और शांतनु सिंह शामिल हैं। इसके अलावा पटना जिला के अथमलगोला निवासी विवेक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कार्रवाई में 1313 लीटर शराब बरामद किया गया है।
मुंगेर पुलिस की इस कार्रवाई में अवैध शराब कारोबार के बहुत बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। दरअसल आसाम से चाय पत्ती लदे ट्रक में शराब को छिपाकर लाए जाने का खेल बहुत दिनों से चल रहा था। पश्चिम बंगाल और असम से ट्रकों को सड़क मार्ग से ले जाया जाता था। ट्रक चालक ने बताया है कि ट्रकों को अमूमन भागलपुर नवगछिया हाजीपुर रूट से ले जाया जाता था लेकिन पहली बार मुंगेर रूट से जा रहा था और इसी दौरान वह पकड़ा गया।
पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि बरामद शराब को दियारा के रास्ते दूसरे जिलों में पार कराए जाने की योजना थी। असम से चाय पत्ती के थैलों को लोड किया गया था और पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शराब को लोड किया गया था। बरामद शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित है और पश्चिम बंगाल में चाय पत्ती के थैलों को उतारकर प्लास्टिक के बोरों में पैक कर शराब को इस कदर छुपाया गया था कि पहली नजर में किसी को मामूली शक भी नहीं हो सकता था। हालांकि मुंगेर एसपी को मिली सूचना सटीक थी और इसीलिए ट्रक को रोककर चाय पत्ती के थैलों को उतारकर तलाशी ली गई थी।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट