सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के द्वारा उठाए जा रहे सवालों का दे दिया कड़ा जवाब।

Patna Desk

 

 

जाति आधारित गणना को लेकर पूरे देश में मांग उठ रही है इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा बहुत अच्छा है जो हम लोगों ने करवा दिया है अन्य राज्यों में भी इसकी पूरी चर्चा हो रही है 9 पार्टियां एक साथ हो चुकी हैं और उनको मिल कर सब बात बता दिया गया.हाउस में भी सारी बातें रखी जाएंगी.आगे क्या करना है नही करना है वो देखा जाएगा.

भाजपा ने आंकड़ों में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है सम्राट चौधरी ने कहा था कि लाल के दबाव में नीतीश कुमार ने यादव की संख्या को बढ़ाया इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा इसका कोई मतलब है सम्राट चौधरी के बाप को सबसे ज्यादा इज्जत हमने दिया उम्र कम था फिर भी उसको हम विधायक और मंत्री बना दिए लालू यादव ने सम्राट चौधरी को मंत्री बनाया सम्राट चौधरी को कोई सेंस नही है,उन लोग की चर्चा आप मत कीजिये,बीजेपी को हम वैल्यू नहीं देते है,जेपी नड्डा ने छेत्रिय दल को समाप्त कर देंगे,मुख्यमंत्री ने कहा वो लोग अंड बंड प्रचार करता है।उन लोगों के चाहने से कुछ थोड़ी हो जाएगा। अगले चुनाव में हम लोग सबको एकजुट कर रहे हैं और अगर जनता निर्णय ले लेगी और इन लोगों से मुक्ति मिल जाएगी तो देश काफी आगे बढ़ जाएगा। भाजपा के ऊपर हम कुछ बोलना नहीं चाहते और आजकल भाजपा की ही बातें हर जगह आती है इसीलिए हम उस पर ध्यान नहीं देते।

 

Share This Article