एक निजी नर्सिंग होम के लिफ्ट गिरने से 5 लोग हुए जख्मी।

Patna Desk

 

मोतिहारी नगर निगम शहर के नगर थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम के लिफ्ट गिरने से 5 लोग जख्मी हो गये।जिसमे एक की हालत नाजुक बनी हुई है।घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है,जबकि गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।घटना की बाबत बताया जा रहा है,कि मोतिहारी शहर के एमजेके इंटर कालेज के समीप रानी नर्सिग होम के नाम से डा.संजीव रंजन द्धारा संचालित निजी अस्पताल में भर्ती भतीजा और भांजा को देखने केसरिया थाना के फुलतकिया गांव निवासी मोहन प्रसाद, उनकी पत्नी मंजू देवी और पुत्र रितिक कुमार व संग्रामपुर थाना के भवानीपुर मंगलापुर गांव निवासी रानी देवी और नंदनी कुमारी अस्पताल पहुंचे थे।जहां ये सभी लिफ्ट पर सवार होकर तीसरी मंजिल पर भर्ती अपने-अपने मरीजों को देखने जा रहे थे, इसी दौरान दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट का लीवर फेल हो गया और लिफ्ट अचानक नीचे आ गया। लिफ्ट के तेजी से नीचे आने के कारण सभी लोग जख्मी हो गए।लिफ्ट के नीचे आने के बाद चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई।जख्मी लोगो ने इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है,जिसमे कहा है,कि घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने बिना प्राथमिक उपचार किए हीं सभी घायलों को अस्पताल से बाहर कर दिया। वही इस घटना के बारे में अस्पताल प्रबंधन ने बताया है,कि लिफ्ट का उपयोग केवल मरीजों के लिए निर्धारित है,लेकिन मरीजों के परिजन जबरन लिफ्ट में प्रवेश कर गए जिनका भार क्षमता से अधिक था।जिस कारण यह घटना हुई है।फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।श्रीराज सदर डीएसपी मोतिहारी ने बताया कि घायल रितिक कुमार ने इस घटना की बाबत आवेदन दिया है,जिसकी जांच की जा रही है।

Share This Article