मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में उग्र भीड़ ने थाना पर हमला बोल दिया है. भीड़ ने मोतिहारी के चिरैया थाना पर हमला करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है लोगों का गुस्सा ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ में मीरपुर स्थित हरि ब्रह्म के पास एक अज्ञात बोलेरो की ठोकर से एक युवक की मौत लेकर था। मृतक दिलीप कुमार(30) गोखुला गांव निवासी स्व.शंकर साह का पुत्र है।
आक्रोशितों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने घायल का इलाज किये बिना ही उसे अस्पताल के बाहर मरने के लिए घटों छोड़ दिया। यदि समय से इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी। इसके बाद आक्रोशित भीड़ अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर पड़े युवक के शव को लेकर सीधे थाना पहुंच गया। थाना के सामने शव को रख जमकर हंगामा किया। फिर आक्रोशित भीड़ थाने में घुस कर वहां खड़ी ट्रैक्टर,कार व कई बाइक में आग लगा दिया। इतना से भी क्रोध शांत नही हुआ तो पुलिसर्किमयों पर जमकर पथराव किया। जिसमें कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हो गए है।
पूर्व विधायक पर भी किया था हमला
मालूम हो कि इससे पहले मोतिहारी में ही भीड़ ने राजद नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव पर जानलेवा हमला किया था। पूर्व विधायक पर यह हमला सड़क जाम कर रहे लोगों ने किया था।भीड़ काफी आक्रोशित थी। इसी दौरान भीड़ ने पूर्व विधायक की गाड़ी को भी निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की थी। पथराव की घटना में पूर्व विधायक और उनके अंगरक्षक सहित चार लोगों के घायल होने की सूचना है। पत्थरबाजी की इस घटना में पूर्व विधायक की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।