इस तस्वीर में जो आप हाथापाई होते देख रहे हैं वह कोई और नहीं एक तरफ यातायात सिपाही है तो दूसरी तरफ जीरो माइल थाना के होमगार्ड जवान, दोनों जवानोंके बीच आन की लडाई मे हो रहे हाथापाई का वीडियो किसी ने चुपके से बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला भागलपुर के जीरोमाइल उद्योगिक थाना प्रक्षेत्र का है।
भागलपुर, के जीरोमाइल चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड सिपाही के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है। जिसमें पुलिस वाले आपस में ही भीड़ गए और यह तमाशा देखने वालों की भीड़ लगी रही, दरअसल ट्रैफिक पुलिस एक ट्रैक्टर को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ लिया और उसकी चालान 7000 रुपए काटने की बात करने लगा उन्हें क्या पता था कि यह ट्रैक्टर गाड़ी जीरो माइल थाना के होमगार्ड बाबू की है , थाना के होमगार्ड सिपाही सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट के यातायात पुलिस के पास पहुंचे और अपने वर्दी का रौब दिखाने लगा तभी यातायात पुलिस के एसआई और दो सिपाही मिलकर उस होमगार्ड जवान के साथ जमकर धक्का मुक्के की । इतना ही नहीं होमगार्ड के जवान के जप्त ट्रैक्टर का 2000 रुपये चालान भी काटा गया, तमतमाये हुए होमगार्ड जवान ने यातायात पुलिस को देख लेने की बात कही उसके बाद दोनों बीच सड़क पर भीड़ गए, मामला यहीं पर समाप्त नहीं हुआ, दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी देते दिखे, इस हाय वोल्टेज ड्रामा को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, इसी बीच किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया और सोसल मीडिया पर डाल दिया,फिर क्या था देखते ही देखते दोनों जवान में सरेआम जमकर हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा । अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ लोगों की रक्षा का जिम्मा जीरोमाइल थाना के जवान पर है और दूसरी तरफ यातायात की सुविधा मुहैया कराने का भार यातायात पुलिस को लेकिन यहां दोनों आपस में ही लड़ते दिख रहे हैं और जनता तमाशबिन बनी हुई दिखी, यह कहां तक सही है यह सोचने वाली बात है ।