अडानी समूह द्वारा कोयला आयात मे किए गए हज़ारों करोड़ के घोटाले से देश मे बिज़ली महंगी हो गई है_ कॉंग्रेस।

Patna Desk

 

प्रतिष्ठित विदेशी अख़बार फाइनेंसियल टाइम्स की रिपोर्ट मे दावा किया गया है कि अडानी समूह की कंपनियों इंडोनेशिया से कम कीमत मे कोयला खरीद की और भारत मे उसका दाम बढ़ा कर विभिन्न विद्युत उत्पादन संयंत्रों को दिया गया ।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, मोहम्मद समद, प्रद्युम्न दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कॉंग्रेस सेवा दल के टिंकू गिरी, आदि ने कहा कि देश की आमजनों की आवाज कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी द्वारा अडानी समूह पर कोयले की आयात मे गडबडी एवं 12000 करोड़ के गमन के आरोप को कॉंग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता ज़न, ज़न मे पहुचाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि अडानी समूह को मोदी सरकार का समर्थन एवं संरक्षण मिल रहा है तथा महँगी बिज़ली के पिछे भी अडानी समूह का हाथ है। अडानी समूह देश की जनता के पॉकेट से हज़ारों करोड़ लूटने का काम किया है।

नेताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे यदि आई,ए न, डी,आई, ए गठबंधन की सरकार बनी तो अडानी समूह द्वारा किए जा रहे घोटाले की जांच सबसे पहले कराईं जायेगी।

नेताओं ने कहा कि अभी तक अडानी समूह द्वारा कुल 32000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश प्रतिष्ठित विदेशी अख़बार फाइनेंसियल टाइम्स ने उजागर किया है।

Share This Article