मंटू भगत
अररिया। जिले में एक दिन में दो व्यक्ति की संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद किया गया है। पहली घटना रानीनंज थांना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट की है। वहीं दूसरी घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र की है। यहां मटियारी से हल्दिया जानी वाली कच्ची सड़क पर एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने युवक के बैग से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है
पहली घटना रानीनंज थांना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट की है। जहाँ एक मछली विक्रेता गंभीर अवस्था में खून से लथपथ मिला। परिजनों के द्वारा युवक को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल रानीगंज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गयी है।
वही दूसरी घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र के मटियारी से हल्दिया जानी वाली कच्ची सड़क पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, बताया जा रहा है कि सरबर आलम नामक युबक आरएस से नहर के रास्ते अपने घर हल्दिया जा रहा था बीच रास्ते में उसे मार कर फेंक दिया गया। सिर पर गहरी चोट के निशान है और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया ताकि एक्सीडेंट की घटना प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना पर अररिया एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुच मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
बैग में मिला देसी कट्टा
एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस को मृत युवक की बैग से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुटी है डॉग स्क़यार्ड की टीम की भी मदत ली जायेगी। उन्होंने ये भी बताया कि मृत युबक लेबर कांट्रेक्टर का काम करता था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।