दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर सबसे बड़ी बैठक में दिया गया निर्देश इधर-उधर किया तो…

Patna Desk

NEWSPR DESK- दशहरा पूजा को लेकर कृष्ण मेमोरियल हॉल मेंडीएम एसएसपी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक शुरू वरीय पदाधिकारीयों ने पुलिस पदाधिकारियों थानेदार, sdrf, समेत ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को पूजा को जारी किया कई दिशा निर्देश

 

दरअसल दशहरा पूजा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर एसएसपी, डीएम नगर निगम आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर पुलिस पदाधिकारियों थानेदारो, sdrf, समेत ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त तमाम कर्मियों को भीड़ नियंत्रण और यातायात समेत अन्य कई दिशा निर्देश जारी किया ताकि सप्तमी से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।

 

वही एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारीयों को बताया कि दशहरा पूजा कोई पुलिस कार्यक्रम नही हैं। जनता की सुरक्षा के लिए हमे व्यवस्था को दुरुस्त रखना है। और तीन बातें महत्वपूर्ण है। भीड़ नियंत्रण, यातायात और आपराधिक घटना नही हो। यातायात से जुड़ी समस्या को लेकर संबंधित थानेदार नजर रखेंगे। सड़क पर
वाहन पार्किंग शुल्क की व्यवस्था करें ताकि वाहनों की सुरक्षा हो सके और जाम की समस्या से भी बचा जा सके।

 

संदिग्ध पर विशेष नजर रखेंगे, लाउडस्पीकर 10 बजे बंद करना होगा। समय पर लाउडस्पीकर बंद नही करते है तो अगली बार लाइसेंस रद्द करें। नावों के परिचालन पर रोक लगाने के बाद पर परिचालन होता है इसके लिए अविलंब जरूरत पड़े तो करवाई करिए। क्योंकि नावों की संख्या कम के कारण काफी लोग नाव पर सवार होते है। जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है। इसपर ध्यान देने की जरुरत है।

 

शनिवार सप्तमी दोपहर से ही सभी पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ तमाम उन जगहों पर पुलिस बल की तैनाती हो जाने चहिये जहां पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नही हो।

Share This Article