NEWSPR DESK- नवरात्र के मौके पर भागलपुर शहर के शहर वासी डांडिया में मगन हैं वहीँ कंट्रोल रूम के एम्बुलेंस कर्मी, अग्निशमन दस्ता गहरी नींद में हैं। वहां के एंबुलेंस कर्मी और अग्निशमन दस्ता के जवान कुर्सी और दीवार पर टंगी वर्दी के साथ मच्छरदानी के अंदर गहरी निंद्रा में ड्यूटी पर तैनात हैं।
हालांकि कुछ कर्मी ड्यटी पर तैनात जरूर दिखे।भागलपुर में रात के बारह बजे का यह नजारा है। जबकि शहरी आबादी के बीच मारवाड़ी पाठशाला मैदान पर बने पंडाल समेत कई पंडालों में दुर्गा माँ की प्रतिमा जागृत हो .
चुकी है। लेकिन सुरक्षा, ऊपरवाले के हवाले दिखा। भागलपुर में रात के 12 बजे मेला कंट्रोल रूम में जो दिखा, वही दिखाते हैं…