भागलपुर, राष्ट्रकवि संगम मंच द्वारा वर्षों से भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम किया जाता आ रहा है यह एक ऐसी संस्थान है जहां हरेक भाषा के कवि एकत्रित होते हैं और अपने भाव को प्रकट करते हैं जिससे राष्ट्र में नई चेतना जगह इस विषय को लेकर वह नए-नए बिंदुओं पर प्रकाश डालते हैं आज राष्ट्रीय कवि संगम विहार के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय के पहुंचने पर राष्ट्रकवि संगम मंच बिहार इकाई द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया सम्मान देते समय सच्चिदानंद शाह और सच्चिदानंद किरण के साथ-साथ दर्जनों राष्ट्रकवि संगम मंच बिहार इकाई के कई कवि मौजूद थे, संयोजक सच्चिदानंद किरण महासचिव डॉक्टर नवीन निकुंज सहित उपस्थित कवियों ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ-साथ संपादकीय पुस्तक अंग ज्योति एवं बांका जिला असमारी का भेंट की कभी महेंद्र निशा करने अपनी पुस्तक झलकियाँ भेंट की, सच्चिदानंद शाह ने बताया हम लोगों को उम्मीद है जल्द भागलपुर में भी राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन होगा जिसमें हम लोग एकत्रित होकर इस प्रस्तुति दे पाएंगे।