नवगछिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर आधा दर्जन अपराधियों को किया अवैध अर्ध निर्मित हथियार के साथ गिरफ्तार।

Patna Desk

 

नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि खरीफ थाना क्षेत्र के सुरहा टोला में कुछ लोगों के द्वारा अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए के एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष खरिक एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सुरह टोला निवासी दिनेश शर्मा के घर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही दो अपराधी भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया जब पुलिस घर के अंदर प्रवेश की और कमरा की तलाशी लिया तो एक लोडेड पिस्टल, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ एवं मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुंगेर के हजरतगंज निवासी मोहम्मद कमल के (32) वर्षीय पुत्र मोहम्मद साबिर, मोहम्मद मंसूर के (21) वर्षीय पुत्र मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद सफीक आलम के पुत्र मोहम्मद शाहजहां एवं नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद शेख अनवर के 29 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इम्तिहाज के रूप में की गई है इधर गिरफ्तार अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share This Article