अपनी मांग को लेकर कर्मनाशा मे आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण।

Patna Desk

 

कैमुर जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज और ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गये है । बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा लम्बे समय से जनप्रतिनिधियों और प्रसाशन से ओवर ब्रिज बनाने के लिए मांगे की जा रही है। वही कोरोना काल से पहले कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर जो ट्रेन रूक रही थी पुनः उनके ठहराव के लिए भी गामीण लम्बे समय से मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया जिससे आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये। ग्रामीणों का कहना है कि कर्मनाशा बाजार के पास ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण दर्जनों गांव के लोगो को आने -जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि  पीडीडीयू -गया रेलखंड पर कर्मनाशा स्टेशन के पूर्वी तरफ  ट्रैक पार करने के लिए ओवरब्रिज की अती आवश्यकता है। ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण पूर्व में इस जगह पर कई एक दुर्घटनाएं घट चुकी है। ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण लोगों को 6 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करके कर्मनाशा बाजार में आना पड़ता है। वही ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही आने जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से बस और ऑटो का सहारा लेना पड़ता है जिसमें काफी पैसा खर्च करना पड़ता है।

Share This Article