पीएलएआई नक्सली की गोली मारकर हत्या, जांच में जूटी पुलिस

PR Desk
By PR Desk

गुमला थाना क्षेत्र के डोम्बा टोली और ढेढोली गांव के बीच पी एल ए आई नक्सली की हत्या गोली मारकर कर दी गई। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि की एल एफ आई की नक्सली को गोली वह पत्थर से कुचलकर हत्या किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, हालांकि जिन लोगों ने हत्या किया है। नक्सली अजय गोप को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है।

बताया जा रहा है कि नक्सली अजय गोप पिछले दिनों में जेल जा चुका था और अभी कलिगा गांव में बालू व्यापार का काम कर रहा था। नक्सली अजय को की हत्या के बाद कभी भी खूनी संघर्ष होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं मृतक के पिता दशरथ गोप ने बताया कि पिछले 15 दिनों से मेरे बेटे घर से आए थे और पहले पीएलएफआई के नक्सली संगठन में भी काम किया था। अभी क्या कर रहा था कि नहीं मुझे पता नहीं है। नक्सली संगठन पी एल एफ आई में काफी क्षति हुई है। इसका बदला नक्सली संगठन कभी भी इस इलाके में खूनी संघर्ष हो सकता है। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पूरी तरह से जांच कर रही है। हत्या में जो भी शामिल होंगे उस पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही नक्सली की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पूरे इलाके में भय का माहौल है।

Share This Article