“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र के 38 सदस्यों ने विभिन्न इलाकों से रवाना।

Patna Desk

 

 

आजादी क 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र दरभंगा के 38 सदस्यों के द्वारा “अमृत कलश यात्रा” निकालकर जिला के विभिन्न इलाकों से कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित कर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को अमृत कलश वाटिका की स्थापना समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र की टोली ने दरभंगा स्टेशन से आज सुबह सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ कर हाजीपुर पहुंचेगी और फिर वहां से पटना से दिल्ली की गाड़ी पकड़कर समारोह में शामिल होंगे।

वही रिया कुमारी ने बताया कि मैं अपनी टीम के साथ दिल्ली जा रही हूं। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को जो “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम होने जा रहा है। उसने हम लोग अपने गांव घर से लेकर जा रहे है। इस कार्यक्रम में देशभर से लोग अपने घर और गांव से मिट्टी और चावल ले जाकर वहां पर सहयोग करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि दरभंगा से हम लोग कल 38 मेंबर जा रहे हैं।

वही मणिकांत ठाकुर ने कहा कि हमलोग नेहरू युवा केंद्र के दरभंगा जिला के सदस्य हैं। सभी प्रखंड और महाविद्यालय के एनएसएस के माध्यम से कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा करके दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को होने जा रहे समापन समारोह में जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेकर हम लोगों को काफी खुशी हो रही है।

वही दिपांशा कुमारी ने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत जगह-जगह गांव से जाकर हम लोगों ने मिट्टी और चावल को कलेक्ट किया है। जिससे अमृत कलश वाटिका बनेगा। जिसके मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे और यह वाटिका कर्तव्य पथ पर बनने जा रहा है।

Share This Article