उतर भारत की सांस्कृतिक नगरी गया जी में शरद पूर्णिमा के दिन चली आ रही परंपरा को निभाते हुए हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से कौमुदी महोत्सव का आयोजन आजाद पार्क में किया गया। शीतल चांदनी और खुले-धूले आकाश के बीच कवयित्री रानी मिश्रा ने चांद गीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस बार कौमुदी महोत्सव लोकनृत्य पद्मश्री रामचंद्र मांझी को समर्पित किया गया। मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभापति सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र ने कौमुदी महोत्सव के आयोजन पर विशद रूप से प्रकाश डाला।
मगध की लुप्तप्राय कला- संस्कृति को उजागर करने का एक प्रयास है जिसमें जन-जन की भागीदारी आवश्यक है।स्मृतिशेष रामचंद्र मांझी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर डॉ.राकेश कुमार सिन्हा ‘रवि’ ने प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कलाकार की स्मृति में समारोह आयोजित किया जाना एक सार्थक कदम है। इस वर्ष गयाजी के लोक व सिने कलाकार महीधर झा महीपाल को दशरथ मांझी लोक सम्मान- 2023 प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विजय श्री और उनकी टीम की तरफ से चांद गीत प्रस्तुत कर किया गया। नेचुरल विद्यालय के बच्चों ने झूमर गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय और मुंबई के आमंत्रित कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी और समा बांध। जिसमें मुंबई से शंकर कैमुरी, हिमांशु बवंडर, प्रेरणा ठाकरे, ज्योति त्रिपाठी,अंकिता सिन्हा, खालिक हुसैन परदेसी जैसे कवियों की उम्दा प्रस्तुति की खूब लुफ्त उठाया।कार्यक्रम में मेयर वीरेंद्र पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, साहित्य सम्मेलन संरक्षक डॉ.विजय कुमार करण, डॉ.वीरेंद्र कुमार, शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना बाबू ,उपेंद्र सिंह, अरुण हरलीवाल, रामावतार सिंह, सुमन्त, उदय सिंह, मिथिलेश मिश्र, मनोज कुमार, संजीत कुमार, विनोद बरबिगहिया,डॉ.राकेश कुमार सिन्हा’रवि’,अरविंद अमित कुमार, पल्लवी जोशी, रानी मिश्रा,डॉ.निरंजन श्रीवास्तव, अजीत कुमार शाहिद बड़ी संख्या में साहित्यकार संस्कृति प्रेमी कला प्रेमी उपस्थित थे। बाइट मोहन श्रीवास्तव पूर्व डिप्टी मेयर।