भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव में मंगलवार की दोपहर वह के सीढ़ी से गिरकर एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के दक्षिण रामना रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव निवासी काशीनाथ धानुक की 65 वर्षीया पत्नी बचनी देवी है। इधर उन्हें इलाज के लिए साथ लेकर आए उनके पड़ोसी चितरंजन पाठक ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह खेत में बने मचान पर चढ़कर बैगन के खेत की रखवाली कर रही थी। और नीचे हसुआ रखा था। रखवाली करने के दौरान जब वह बांस के सीढ़ी से नीचे उतर रही थी। तभी वह अंसुलित होकर नीचे गिर पड़ी। नीचे गिरने के कारण जमीन पर रखा हसुआ उनके प्राइवेट पार्ट्स में जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के दक्षिण रमना रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वही इलाज कर रहे आर्थो सर्जन डॉक्टर अमन कुमार ने बताया कि एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला यहां आई है। वह खेत में बने मचान के ऊपर से बांस के सीढ़ी से नीचे उतर रही थी। उसी दौरान वह गिर पड़ी। जब वह जमीन पर गिरी तो जमीन पर पहले से रखा हसुआ रखा था जो उनके पेशाब के रास्ते होते हुए उसकी पेशाब की थैली में फंस गया था। ऑपरेशन कर हसुवा को निकाल दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।