मंदिर से चोरी मां भवानी के सोने के जेवर बरामद, बक्सर निवासी चोर गिरफ्तार।

Patna Desk

 

 

भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव स्थित मां भवानी मंदिर से गहनों की चोरी का पुलिस ने महज तीन दिनों मे खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी गये मां भवानी के जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार चोर बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी किशुन साह का पुत्र सुनील साह है। उसे मिल्की बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया। उसके पास से सोने की एक चेन, एक मंगटिका, एक मंगलसूत्र, सात लॉकेट और एक नथिया बरामद किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26-27 अक्टूबर की रात मसाढ़ गांव स्थित मां भवानी मंदिर का गेट तोड़ चोरी की गयी थी। अज्ञात चोरों द्वारा मां भवानी के चढ़ाये गये जेवर की चोरी कर ली गयी थी। उस मामले में मसाढ़ गांव निवासी प्रभात कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद चोरों की गिरफ्तारी और जेवर की बरामदगी को लेकर एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के जरिए चोर की पहचान की गयी थी। उसके बाद चोर की की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में बुधवार की रात आरा बक्सर फोरलेन पर स्थित मिल्की बस स्टैंड के समीप से बक्सर निवासी चोर को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर मां भवानी के चोरी हुये सारे जेवर भी बरामद कर लिये गये। टीम में ओपी इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोर के खिलाफ बक्सर के सिमरी थाने में पूर्व से चोरी के मामले दर्ज किए गये थे।

Share This Article