पराली जलाने वाले किसानों पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज की जाएगी एफ़आइआर।

Patna Desk

 

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक आयोजित की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम ने फसल अवशेष प्रबंधन के नियमों का पालन कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि पराली जलने की स्थिति में संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक दोषी होंगे और उन पर की जाएगी। साथ ही नियम अनुकूल कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। बैठक में डीएम ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफ़आइआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं डीएम ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक को पराली न जलाने के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण ,सहायक निदेशक उद्यान सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article