जिले में कोरोना वायरस और अपराध के बीच आगे निकलने की होड़, शिक्षक की गोली मारकर की हत्या

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

नालंदा। जिले में कोरोना का संक्रमण और अपराध दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ मची हुई है। एक और जहां आम जनजीवन कोरोना संक्रमण के कारण अस्त-व्यस्त है। वही अपराधियों की तूती इतनी बढ़ गई है। कि आम लोगों में अपराधियों के प्रति भय बढ़ गया है। तभी तो दिनदहाडे वेन थानाक्षेत्र क्षेत्र इलाके के बड़ी आट में अपराधियों ने दिनदहाड़े सहायक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रवि रंजन ने बताया कि सतेंद्र प्रसाद अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए बगल के ही बाजार जा रहे थे तभी पूर्व से घात लगाए गांव के ही केदार उर्फ लल्लू पंडित ने देखते ही सतेंद्र प्रसाद के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे सतेंद्र प्रसाद को दो गोली छाती में जा लगी और सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई फिलहाल इस घटना के संबंध में कोई भी अस्पष्ट विवाद सामने नहीं आया है वहीं परिजनों ने भी इस घटना के पीछे किसी तरह का विवाद नहीं बताया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन थाना पुलिस लगातार उस इलाके में छापेमारी कर रही है जिस इलाके में सहायक शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गई थी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सहायक शिक्षक सतेंद्र प्रसाद चंडी प्रखंड के तुलसीगढ़ हाई स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे।

Share This Article