नाथनगर थाना पुलिस, एएलटीएफ और सीआईएटी 4 के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी।

Patna Desk

 

भागलपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है इसके बावजूद शराब तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते है।बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।इस कानून को लेकर सरकार सख्त है और इस कानून को और सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।फिर भी बिहार में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है।वहीं नाथनगर थाना पुलिस, एएलटीएफ और सीआईएटी 4 के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर इलाके के बाबुटोला मोहल्ले में गुप्तचारों की मदद से मिली सूचना पर छापेमारी कर 17 कार्टून में कुल 258 बोतल इंपेरियल ब्लू,रॉयल स्टैग और बलेंडर प्राइड कंपनी की विदेशी शराब बरामद किया।

छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ से दो लाख रुपए बताई जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काली पूजा में इस शराब को खपाने की तैयारी थी।मामले पर नाथनगर थानेदार मो महताब खान ने कहा की गुप्तचरों से मिली सूचना के आधार पर नाथनगर थाना पुलिस,एंटी लिकर टास्क फोर्स, और सीआईएटी 4 की मदद से अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है।फरार शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article