तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। यह घटना कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव के एक ही परिवार के पांच बच्चों की गांव से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग तालाब के पास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को देते हुए तालाब में डूबे सभी बच्चे के शव को बाहर निकाला गया और सभी बच्चे के शव को गांव ले जाया गया। जिन पांच बच्चें की तालाब में डूबने से मौत हुई है उसमें धवपोखर गांव निवासी सुशील राम की बेटी अनुप्रिया कुमारी, मधु कुमारी, अंशु प्रिया अमरेंद्र कुमार की पुत्री अपूर्वा कुमारी और अपने नाना के यहां रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के धनखड़ा गांव निवासी जोखू राम का बेटा अमन कुमार है। अमन कुमार अपनी मां रिंकू देवी के साथ कुछ दिनों पहले अपने नाना के यहां धवपोखर गांव आया था। एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद भभुआ एसडीओ विजय कुमार, भभुआ जिला पार्षद लल्लू पटेल समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर करचमट थानेदार पुलिस बुल के साथ धवपोखर गांव पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल करने के बाद सभी बच्चें के शव का पंचनामा किया और पंचनामा करने के बाद सभी बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।