मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करने के मामले मे विद्युत विभाग ने परसथुआ ओपी थाने में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मीटर बायपास कर चोरी से विद्युत उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध विभाग धावा दल के साथ छापेमारी अभियान चला रही है। जहां मंगलवार को धावा दल के टीम ने थाना क्षेत्र के सोभीपुर व कथराई मे छापेमारी अभियान चलाई। जिसमें ग्राम कथराई निवासी अर्जुन शाह पर 4856 रु ,बहादुर पासवान पर 13964 रु, बबलू शाह पर 6909 रु, लालजी पासवान पर 13864 रु तथा संतोष शाह पर 17754 रुपए जुर्माना लगाया गया। जबकि ग्राम सोभीपुर निवासी विपिन कुमार पर 10379, इसशरावती देवी पर 29764 रु, कोमल चौधरी पर 7398 रु, कामता सिंह पर 4484 रु, विनोद चौधरी पर 11239 रुपए तथा मनिंदर पाल पर 20072 रु का जुर्माना करते हुए परसथुआ ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही इस संदर्भ मे ओपी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा थाने में विद्युत चोरी कर उपयोग करने के मामले मे आवेदन दें 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आवेदन ले पुलिस कांड अंकित कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।