बिहार में 17 नवंबर से लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। जिसको लेकर नालंदा जिलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लगातार घूम-घूम कर सभी छठघाट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ताकि छठ पूजा की तैयारी में कोई कोर कसर न रह जाए। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को मोरातालाब छठघाट समेत कई छठ घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई छात्रवर्तियो के लिए सुलभ शौचालय छठ घाटों पर बास के बैरिकेडिंग समेत कई चीजों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। वहीं रहुईं प्रखंड के मंगराही तालाब छठघाट का अंबा पंचायत के ग्रामीण के द्वारा श्रमदान से छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है। इस छठघाट में अंबा पंचायत समेत आसपास के दर्जनों गांव के छठवर्ती अर्घ्य देने को लेकर आती है। समाजसेवी अविनाश मुखिया ने कहा एक ओर शहरी क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा सभी छठ घाटों की साफ सफाई सरकारी स्तर पर करवाने का काम कर रही है। वही ग्रामीणों क्षेत्र के छठ घाट को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया।