झूठे आरोप में फसाने को लेकर पुलिस प्रभारी ने की 50हजार की डिमांड,पीड़िता कर रही न्याय की मांग।

Patna Desk

मुंगेर जिला से एक और खबर निकल कर सामने आ रही है हरिणमार थाना प्रभारी की करतूत फिरसे सामने आयी है एक पीड़ित महिला किरण देवी ने DIG और SP से न्याय की गुहार लगाई है।

किरण देवी का कहना है की थाना से कॉल आया की आप पर और आपके बेटे पर FIR हो गया है थाने में आकर मिलो ज़ब में थाना गई दोपहर 2बजे मुझ से गाली गलौज लप्पड़ थप्पर, महिला पुलिस करने लगी।थाना प्रभारी बोला बचना है तो 50000 हजार लगेगा व्यवस्था करो नहीं तो जेल भेज देंगे फिर में अपने भाई को फोन की शाम 7 बजे तक मुझे थाने में ही रखा में बहुत डर गई थी उसके बाद मेरा भाई 45हजार रूपया लेकर आया।

थाना का एक आदमी जो हरिणमार का ही है बड़ा बाबू के कहने पर उसी के द्वारा थाना में रूपया दिए तब जाकर रात में 8बजे मुझे छोरा गया फिर से कॉल कर के 15000हजार रुपये की डिमांड करने लगा। तब जाके में SP सर DIG सर से न्याय की गुहार लगाने आयी हुँ मुझे बचाये झूठा केस में फ़साने की धमकी भी दिया जा रहा है थाना से की किसी को भी बोली तो बर्बाद कर देंगे।

Share This Article