केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा तीन दिवसीय मेले का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर के सैडिस कंपाउंड मैदान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली के ओर से आज से 26 नवंबर तक सेंडिस कंपाउंड में आयकर हब का आयोजन किया गया। जिसमें तीन कियोस्क लगाए गए हैं।जिसमें कर दाताओं के शिकायतों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया वहीं करदाताओं के सवालों के उत्तर आयकर के जानकारो के द्वारा दिया गया। इसके साथ-साथ भविष्य में युवा करदाताओं को आयकर के संबंध में उचित जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त संयोजन में एक चिल्ड्रन कॉर्नर की भी व्यवस्था की गई हैं। जहां बच्चों एवं युवाओं के लिए बोर्ड गेम वीडियो गेम की व्यवस्था की गई तथा कार्यक्रम स्थल पर भविष्य के करदाताओं के बीच क्विज पेंटिंग के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक मैजिक शो का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी शिवध्यानम सरस्वती मुंगेर योग आश्रम के द्वारा किया गया। वहीं पटना से आए आयकर महानिदेशक राहुल कर्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।वही आम लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लोग आयकर से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Share This Article