भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा सहायक उपकरण का किया गया वितरण।

Patna Desk

 

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा आज बिहार शरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में दिव्यांगों के बीच निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया। दिव्यांग जनों हेतु भारत सरकार की एडीपी योजना के अंतर्गत यह उपकरण वितरण किया गया। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव दिव्यांगों के बीच क्या सहायक उपकरण का वितरण किया. इस मौके पर कुल 1160 लोगों के बीच 1950 उपकरणों का वितरण आज किया गया। इन उपकरण पर करीब 1 करोड़ 42 लख रुपए खर्च किए गए हैं। इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग जनों को इस योजना के माध्यम से लाभ मिलेगा और समाज में अपने जीवन को सुगम बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का नियम 80% दिव्यांगों के बीच बाइक उपकरण वितरण करना वहीं राज्य सरकार की ओर से 60% दिव्यांगों के बीच बाइक उपकरण वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लोगों का चयन पहले हो चुका है उन्हें आज वितरण किया गया है। सांसद ने यह भी बताया कि बहुत जल्दी सरकार के द्वारा वृद्ध योजना भी चलाई जाएगी जिसमें 60 वर्ष से अधिक वाले लोगों के लिए जो कई प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित होंगे उन्हें भी उपकरण वितरण किया जाएगा।

Share This Article