सुमित कुमार
दानापुर। राजधानी पटना में लॉकडाउन के बीच होटल में बार बालाओं के ठुमके के साथ शराब पार्टी का खुलासा हुआ है। रसूखदारों ने लॉकडाउन की और शराबबंदी को ठेंगे पर रखकर जन्मदिन पर शराब की पार्टी की है इस पार्टी में शराब के साथ शबाब का पूरा इंतजाम किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान पार्टी से आधा दर्जन से ज्यादा बार बालाओं और शराब के नशे में धुत रसूख जनों को गिरफ्तार किया गया
खबर के मुताबिक पटना के बिहटा के अनिकेत होटल जन्मदिन के मौके पर शराब की पार्टी रखी गई थी। जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में बार बालाओं के नाच के भी इंतजाम था। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने छापेमारी की जिसमे आधा दर्जनों से अधिक डांस बार गर्ल को गिरफ्तार किया गया।
वहीं सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ पुलिस कर रही है। वहीं मौके से कई बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है। बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि बिहटा के अनिकेत होटल गैरकानूनी तरीके से जन्मदिन का प्रोग्राम चल रहा था इस दौरान शराब पार्टी एवं कई बार बालाओं द्वारा डांस चल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची मौके से एक दर्जन से ऊपर लोग गिरफ्तार किया गया है जिसमें से फिलहाल पूछताछ जारी है।
ऐसे होटल संचालकों पर भी कार्रवाई जरूरी
राजधानी में ऐसे कई होटल है जो इस तरह के कार्य को बढ़ावा देते हैं। इन होटलों के लिए कोई प्रतिबंध मायने नहीं रहता है। शराब प्रतिबंध होने के बावजूद इन होटलों में आसानी से उपलब्ध है। लॉकडाउन होने के बाद देर रात तक पार्टी चल रही है, जो यह बताती है कि पुलिस की व्यवस्था कैसी है।