बिहार में शराबबंदी के लगभग 8 साल पूरे होने वाले हैं ऐसे में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं और आए दिन नए-नए तरीके से बिहार में शराब की सप्लाई कर रहे हैं और आए दिन पुलिस शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर रही है लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। इसी करी में पीरबहोर थाना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरहरवा घाट के पास छापेमारी करते हुए छोटू नमक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर सोनपुर के सबलपुर पछियारी टोला का रहने वाला बताया जा रहा है। वही पीरबहोर के थाना अध्यक्ष सबिह उल हक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटू नाम का युवक शराब के साथ बरहरवा घाट के पास बैठा है इसी सूचना के आलोक में जब पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी की तो शराब तस्कर छोटू के पास से 330 लीटर देसी शराब बरामद हुआ जब पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके कमर से एक कट्टा के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।