बूढ़ी गंडक में तेजी से बढ़ रहा पानी, चमराही बांध पर मंडरा रहा खतरा, कटाव रुकने में जुटे जिला प्रशासन और ग्रामीण

PR Desk
By PR Desk

मनोहर कुमार

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक के जलस्तर बढ़ने से जिले के बखरी प्रखंड के चमराही बांध पर टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया। बांध में कटाव होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अधिकारियों के साथ बांध बचाने में जुट गए हैं। बांद पर खतरे की सूचना मिलते हैं डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बांध का जायजा लिया।

दरअसल आज सुबह से चमराही बांध गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर से कटाव होने लगा जिसके बाद लोग बांध के टूटने की आशंका से डर गए। सैकड़ों की संख्या में लोग पेड़ काटकर और मिट्टी भरकर बोरा डालकर बांध को बचाने का कार्य कर रहे हैं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, स्थानीय लोगों के मदद बांध को बचाने का प्रयास किया जा रहा है उम्मीद है कि बचा लिया जाएगा। रात में एसडीआरएफ की टीम को भी रात को कैम्प करने के लिए कहा गया है।

नदी किनारे महिलाएं कर रहीं पूजा पाठ

एक तरफ जहां जिला प्रशासन और गांव के लोग नदी के कटाव के लिए जीत और प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय महिलाएं इससे प्रकृति का कोप मानते हुए कटाव रोकने के लिए पूजा पाठ करती नजर आई।

Share This Article