*पुलिस की लापरवाही आई फिर एक बार सामने, मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थोड़ी देर में ही हथकड़ी सरकाकर चोर हुआ फरार
पटना पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था और चोर को TOP थाने लाया गया। जिसके बाद चोर चकमा देकर मौके से फरार हो गया। आरोपी चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना को लेकर जब पीरबहोर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को फोन से जानकारी ली गई तो बताया कि इस तरह का कोई जानकारी नही है कि मोबाइल चोर फरार हो गया है। सवाल यह उठता है कि क्या पकड़े गए चोर की जानकारी top के प्रभारी ने पीरबहोर थाने को क्यों नही दी गई? या फिर पकड़े गए चोर को रफादफा करने में लगे थे top प्रभारी? हालांकि ये तो जांच का विषय है। अब देखने बाली बात या होगा कि वरीय पदाधिकारी इस मामले को लेकर क्या करवाई करते हैं।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार चोर की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है और पटना के शेखपुरा बगीचा का रहने वाला है जो pmch अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज का मोबाइल चोरी कर भागने लगा था। लेकिन शोर मचाने पर मोबाइल चोर को मरीज के परिजनों ने पकड़ लिया। पकड़ में आने से पहले ही मोबाइल को फेक दिया। हालांकि मोबाइल बरामद हो गया। लोगों ने पहले धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।