ऋण सेटलमेंट के नाम पर उपभोक्ताओं से लाखों रूपये ठगी, शिकायत लेकर पहुँचे उपभोक्ता।

Patna Desk

मुंगेर में इंडसइंड बैंक शाखा में वाहन ऋण सेटलमेंट के नाम पर उपभोक्ताओं से लाखों रूपये ठगी मामले में अब तक कार्रवाई नगन्य है. एक ओर जहां बैंक प्रबंधन की ओर से की जा रही जांच कछुआ गति से चल रहा है. इस बीच लगातार बैंक शाखा में उपभोक्ता अपने साथ हुए धोखा घड़ी की शिकायत लेकर पहुंच रहे है. अब तक 9 ग्राहकों का पैसा ले फरार हुआ है ब्रांच मैनेजर ।

बताया जाता है कि इंडसइंड मार्केटिंग एंड फाइनसेंस सर्विंस प्राइवेट लिमिटेड विजनस क्रासपोंडेंट ऑफ इंडसइंड बैंक के नाम से दिलीप बाबू धर्मशाला के समीप पोद्दार रेसिडेंट में खुला हुआ है. जो टू व्हीलर के लिए उपभोक्ताओं को फाइनसेंस करती है. ऋण सेटलमेंट होने के बावजूद खाते से ईएमआई की राशि कटने से उपभोक्ताओं ने पिछले दिनों बैंक शाखा पहुंचकर हंगामा किया था. उस समय शाखा प्रबंधक की काली करतूत की जांच करने इंडसइंड बैंक के रिजनल प्रोडेक्ट मैनेजर आशुतोष कुमार ने उपभोक्ताओं को समझाबुझा कर मामला को शांत करा दिया. लेकिन जांच का क्या हुआ यह किसी को पता नहीं. जब 2 दिसंबर 2023 शनिवार को उपभोक्ता पहुंचे तो जांच अधिकारी बदल चुके थे. वहां पर बिहार-झारखंड के स्टेट क्रेडिट मैनेजर प्रभाष कुमार मिले. उन्होंने उपभोक्ताओं को अश्वस्त किया कि आपके साथ मैनेजर ने जो भी गलत किया है उसी की जांच करने वह यहां आये है.

ठगी को लेकर जहां किशोर पासवान, आयूष रंजन, मो. शकली, विभाष, राकेश कुमार, विकास कुमार, अभय कुमार, शैलेश कुमार ने ऋण सेटलमेंट के नाम पर ठगी को लेकर बैंक शाखा में मैनेजर दिनेश कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. जबकि उसने तीन बाहरी लोगों से भी 33 लाख रूपया फाइनेंस कंपनी द्वारा ईएमआई चुकता नहीं करने पर खींची गयी गाड़ियां दिलाने के नाम पर ठगी को लेकर शिकायत किया. किशोर पासवान ने पूरबसराय ओपी में बैंक और बैंक मेनेजर के खिलाफ ठगी को लेकर शिकायत किया है. बिहार-झारखंड के स्टेट क्रेडिट मैनेजर प्रभाष कुमार ने उपभोक्ताओं को बताया कि मैनेजर दिनेश कुमार नोटिस पिरिएड पर है. लेकिन कंपनी ने उसे निलंबित कर दिया है. जबकि उसके बैंक खातों को फ्रिज किया गया है. उनके 10 वर्षों के कार्यकाल की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 4 हजार ओवर ड‍्यूज वाले उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है. ताकि यह पता चल सके कि किन-किन उपभोक्ताओं से उन्होंने ठगी किया था. अब तक म 9 उपभोक्ताओं ने ही ऋण सेटलमेंट के नाम पर ठगी को लेकर आवेदन बैंक प्रबंधन को लिखित में दिया है. पूरबसराय ओपी प्रभारी ने कहा कि एक आवेदन मिला है. जिनको साक्ष्य के साथ आवेदन करने को कहा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Share This Article