बिहार कि स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर,हर दिन पहले बने सड़क पर पानी ही पानी।

Patna Desk

 

भागलपुर के पिरपौती विधानसभा की आपको हम एक बहुत बड़े घोटाला से सामना करवाने जा रहे है सबसे पहले आप इस सड़क को देखिए जो बनाए हुए मात्र 4 दिन ही हुए है लेकिन एक दिन की बरसात में ही पूरी सड़क पर पानी जमा हो गया है । दरअसल यह सड़क पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर गांव का है वहां के स्थानीय ग्रामीण बताते है की पीरपैंती विधायक ललन पासवान के योजना से 9 लाख रुपए के फंड से एक सड़क बन रहा है लेकिन सड़क ऐसी की 4 दिन में टूट जाए आपके बताते चले की यह सड़क मात्र 1.5 इंच मोटाई का ही बन रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश उमड़ पड़ा फिर क्या था इन्होंने ठेकेदार को रोका तो तुरंत वहां के पंचायत समिति आकार इनलोगो से बहस करने लगे और अपने काम को शुरू करने का भी आदेश दे दिए। लेकिन किसी तरह ग्रामीणों ने अपनी साहस दिखाते हुए इस सड़क का काम रुकवाया और और इसे उच्च गुणवत्ता वाले सड़क बनाने की मांग किया है। आपको बता दे पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन पासवान के खिलाफ आवाज उठाने आम जनता तो क्या स्थानीय पत्रकार भी डरते है। ये वहीं विधायक जिन्होंने अपनी सुर्खिया बटोरने के लिए कभी बिहार के सबसे बड़े नेता माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को बदनाम किया है । तो कभी हिंदू देवी देवताओं के बारे में उल्टा सीधा बोलकर फेमस होना चाहा है।

अगर इनके खिलाफ कोई आवाज उठा दे तो शायद उसके ऊपर भी एफआईआर कर दिए जाता। आज हम आपको दो तस्वीर दिखाते है पहला तस्वीर उत्तर प्रदेश के विधायक का है जो खराब सड़क देख कर आग बबूला होते हुए दिख रहे है वहीं दूसरी तरफ पीरपैंती विधायक ललन पासवान का क्षेत्र का सड़क है जो खराब तो है । ग्रामीण भी आक्रोश है और एक दिन के बारिश सड़क पर पानी भी जमा हो गया है लेकिन स्थानीय विधायक ना इसकी जांच करने के लिए आए है और न ही किसी से कोई बात । वहां के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की जब तक यह सड़क 6 इंच मोटी ना किया जाय तब तक हम लोग इस सड़क को नही बनने देंगे।

Share This Article