रोहतास जिले के सभी पैक्सों में धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों के निबंधन एवं धान बेचने से संबंधित सहमति हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक तथा इनकी अनुपस्थिति में एटीएम बीटीएम की अगुवाई में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां डीएम के निर्देश पर संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक सतत भ्रमणशील होकर तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए किसानों का पंजीयन या सहमति प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि धान अधिप्राप्ति में अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित हो इस हेतु आवश्यक है कि किसानों के निबंधन में भी अपेक्षित प्रगति लाई जाए। पूर्व में किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक का प्रत्येक पंचायत में कैंप भी लगवाया गया। लेकिन किसानों के निबंधन में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। जिसको देखते हुए पुनः जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया कि भ्रमणशील रहकर किसानों को मदद करें और अपेक्षित प्रगति भी लाएं। वहीं इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि इसकी लगातार समीक्षा संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ की जाए। जिससे पंजीयन में आवश्यक प्रगति लाई जा सके। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायकों को स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रत्येक दिन क्षेत्र में रहकर धान अधिप्राप्ति संबंधित आवश्यक कार्रवाई तथा किसानों के निबंधन के साथ-साथ उनके द्वारा भेजे गए लाइव लोकेशन के आधार पर हीं उनका वेतन दिया जाएगा।
साथ हीं किसानों के निबंधन को लेकर सभी पैक्सों पर बैनर, पोस्टर एवं होर्डिग लगाया गया है तथा महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर का दीवार लेखन भी कराया गया है। अगर कहीं पर किसी किसान को कोई दिक्कत हो तो तुरंत पैक्स मुख्यालय या गोदाम पर जो महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर लिखा हुआ है उस पर संपर्क कर अपना सुझाव या शिकायत दे सकते हैं। वहीं किसी प्रकार की परेशानी के लिए किसान संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, किसान सलाहकार अथवा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर से संपर्क कर अपना निबंधन और सहमति निशुल्क करवा सकते हैं।