आगामी 23 एवं 24 दिसंबर को जिला स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

Patna Desk

 

रोहतास, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में आगामी 23 एवं 24 दिसंबर को जिला स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रोहतास जिले के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। बालक एवं बालिकाओं के पांच वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर 14, 16, 18, 20 एवं 20 वर्ष से अधिक के महिला एवं पुरुष वर्ग के एथलीट भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में 60 मीटर, 80मी०,100 मीटर,400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ के अलावा ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण, भाला प्रक्षेपण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं अंतर जिला राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आनेवाले सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिकृत प्रपत्र में संघ के ईमेल आईडी athleterdaa21@gmail.com पर भी अपना रजिस्ट्रेशन भेज सकते हैं।

Share This Article