मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक की गयी। जिसमें 28 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। मुख्यमंत्री ने नियोजित शिक्षकों को तोहफा दिया। उन्होंने नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रमोशन, अनुकंपा पर नौकरी समेत कई अन्य सुविधा नियमावली पर मुहर लगाई। अब बिहार के किसी भी कोने में नियोजित शिक्षक स्थानांतरण करा सकते हैं। साथ ही खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली संशोधन 2020 पर भी मुहर लगाई गयी।
बता दें आपको कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों के तोहफा देते हुए 15 से 22 फीसदी तक वेतन बढ़ाना का फैसला किया है।
इस सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद अब नियोजित शिक्षकों को प्रमोशन और स्थानांतरण जैसी सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा। बिहार में साढे तीन लाख नियोजित शिक्षक लंबे समय से सेवा शर्त लागू किए जाने की मांग करते रहे हैं। नियोजित शिक्षकों के लिए लागू सेवा शर्त नियमावली में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने साथ ही साथ प्रमोशन के लिए परीक्षा के आयोजन सहित अन्य बिंदुओं की चर्चा की गई है।