50हजार रुपए का इनामी और कुख्यात अपराधी संजय कुमार उर्फ संजय सिंह गिरफ्तार।

Patna Desk

बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा पटना जिला का 50हजार रुपए का इनामी और कुख्यात अपराधी संजय कुमार उर्फ संजय सिंह को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ रांची झारखंड जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। बता दे की इनामी अपराधी पांडव गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं।

अपराधी के द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2022 को एक ही दिन में करौना ओ0पी0 जहानाबाद अंतर्गत अभिराम शर्मा और उनके भतीजे दिनेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके विरुद्ध पटना एवं जहानाबाद जिला के विभिन्न स्थानों में हत्या अपहरण रंगदारी और लूट से संबंधित कुल 16 कांड इसके विरुद्ध दर्ज किए गए थे।

Share This Article