NEWSPR DESK- मुंगेर में महिला का मोबाइल व चैन छीन कर भाग रहे 3 झपटमारों की जमकर धुनाई,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों झपटमार को किया गिरफ्तार,झपटमारों कि पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
मुंगेर में मुफस्सिल थानान्तर्गत चंडिका स्थान के समीप रविवार की शाम एक महिला का मोबाइल व चैन छीन कर भाग रहे 03 झपटमारों को टीकारामपुर के ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी,बाद में सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ाए तीनों झपटमार को गिरफ्तार कर थाना लाई।
तीनों झपटमार की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया निवासी रंजन कुमार उर्फ सूरज, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी सुकेश कुमार और भागलपुर जिलान्तर्गत लैलख ममलखा सबौर निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। जो गैंग चलाकर झपटमारी की घटना को अंजाम देते हैं।
पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पकड़ाए तीनों झपटमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। झपटमारों के पास से पुलिस ने महिला का लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिलान्तर्गत श्रीनगर निवासी एक महिला अपने 8 वर्षीय पुत्र के साथ श्रीकृष्णसेतु एप्रोच पथ पर ऑटो से उतरकर अपने रिश्तेदार के यहां चंडिकास्थान की ओर आ रही थी। तभी चंडिकास्थान के समीप 03 युवक महिला का मोबाइल झपट कर छीन लिया और चैन छीनने का प्रयास कर रहे थे, तभी महिला द्वारा चिल्लाने पर तीनों टीकारामपुर की ओर भाग निकले।
इस बीच टीकारामपुर के ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ा और जमकर धुनाई की। बाद में मुखिया प्रतिनिधि विधान कुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ाए तीनों झपटमार को पकड़ कर थाना ले गई। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों झपटमार को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।