सुप्रीम कोर्ट का फैसला – सीबीआई करेगी सुशांत मामले की जांच, उद्धव सरकार को लगा तगड़ा झटका

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी। वहीं मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में सीबीआई का सहयोग करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि बिहार पुलिस ने एफआईार किया था वह बिल्कुल सही है। सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट में वकील विकास सिंह की दलील को सुप्रीम कोर्ट ने सही करार देते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बिहार सरकार बिहार पुलिस और सुशांत सिंह के परिवार के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उद्धव सरकार और मामले में आरोपी बनाई गई रिया चक्रवर्ती को तगड़ा झटका लगा है।

सुशांत से जुड़े सभी जांच सीबीआई को

इस मामले में वर्तमान और भविष्य में जो भी मामले सामने आएंगे उसकी जांच सीबीआई करेगी जाहिर है कि अब तक जो बातें सामने आ रहे थे और जिन पर आरोप लगाए थे उनकी पूरी तरह सामने आ सकेगी। हालांकि सीबीआई के लिए यह आसान काम नहीं होगा क्योंकि मुंबई पुलिस पर यह आरोप लग रहा है कि उसने सबूतों से छेड़छाड़ की है।

बहन ने लिखा- न्याय की राह में पहला कदम

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए इसे न्याय की दिशा में पहला कदम बताया है। वहीं कंगना रानौत ने इस फैसले को अमेजिंग करार दिया है।

बिहार के डीजीपी ने जताई खुशी

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कोर्ट ने इस बात पर मोहर लगा दिया है कि बिहार पुलिस की कार्रवाई सही है। उन्होंने मुंबई पुलिस की गई कार्रवाई के इलिगल बताया है। निश्चित तौर पर अब सुशांत को न्याय को मिलेगा।

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़ी संख्या में उनके फैन्स समेत कई दलों के नेताओं ने सुशांत की हत्या किए जाने का संदेह जताया था, जिसके बाद मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठने लगी थी। बाद में बिहार सरकार की सिफारिश की वजह से केंद्र सरकार ने पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया। एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें, रिया पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने, करोड़ों रुपये को ट्रांसफर किए जाने संबंधी कई सनसनीखेज आरोप लगाए गए थे। इसी के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूरे मामले की जांच पटना से ट्रांसफर करके मुंबई में करवाने की मांग की थी।

Share This Article