रोहतास,बिहार में ग्राम पंचायत के सभी रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपचुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा तथा ग्राम पंचायत के सभी रिक्त पदों के लिए ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराया जाएगा। इसी क्रम में पटना प्रमंडल के आयुक्त ने रोहतास जिले के ग्राम पंचायतों में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रखंडवार पांच प्रेक्षकों को नियुक्त किया है तथा सभी प्रेक्षकों के साथ एक एक संपर्क पदाधिकारी एवं एक एक परिचारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जो प्रेक्षकों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ रहेंगे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के नोखा प्रखंड के लिए शंभू कुमार, अकोढीगोला प्रखंड के लिए मनीष कुमार, तिलौथू प्रखंड के लिए सुजीत कुमार सिंहा, कोचस प्रखंड के लिए रौशन कुमार भार्गव, एवं नौहट्टा प्रखंड के लिए अभिषेक कुमार राय को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि संपर्क पदाधिकारी के रूप में क्रमशः पवन कुमार, इमरान आलम, प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार एवं रमेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बता दें कि पंचायत उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंडवार प्रेक्षकों को नियुक्त कर उनके मोबाइल नंबर को सार्वजनिक कर दिया है। ताकि कोई भी मतदाता उपचुनाव में होने वाली किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रेक्षक को दे सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति मतदाता को डरा रहा है अथवा उन्हें प्रलोभन दे रहा है तो इसकी भी सूचना संबंधित प्रेक्षक को दी जाएगी।