अपनी किरकिरी कराने के बाद अब कोर्ट के फैसले को मानने को तैयार महाराष्ट्र सरकार, भाजपा ने गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा

PR Desk
By PR Desk

मुंबई। सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार बैकफुट पर आ गई है। अभी तक सीबीआई जांच से बचने की कोशिश कर रही उद्धव सरकार अब जांच सीबीआई को सौपने को तैयार हो गई है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आपात बैठक बुलाई है। जिसमें सुशांत सिंह मामले पर सरकार के अगले कदम पर चर्चा की जानी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संजय राउत ने कहा कानूनी कार्रवाई के बारे सरकार में जो कानून के जानकार हैं या मुंबई पुलिस के ​कमिश्नर या एडवोकेट जनरल ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर सकते हैं, मेरे लिए इस पर बात करना सही नहीं है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौप दी है। वहीं मामले में बिहार में हुए एफआईआर को भी कोर्ट ने सही ठहराया है। जबकि मुंबई पुलिस अब तक बिहार पुलिस की जांच को अवैध करार देती नजर आ रही थी। लेकिन कोर्ट ने मुंबई पुलिस को ही गलत साबित करार दिया है। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वह केस से जुड़े सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंप दे।

Share This Article