रजत कुमार
आरा: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश सचिव जन अधिकार युवा परिषद अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शुरू से जो शंका जताई थी। इसमें बड़ी साजिश की बात की थी उस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अनुशंसा पर मुहर लगाकर यह सिद्ध कर दिया कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच ठीक ढंग से नहीं कर रही थी।
उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस मामले को दूसरी दिशा की ओर ले जाने की योजना चल रही थी। जिसे सही समय पर लोगों के बीच तथ्यों के साथ सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग को पटना में दर्ज मामले के आधार पर कराने की और आज बात स्वीकार करके इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ये सिद्ध कर दिया की न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए किसी भी मामले में केस दर्ज होना आवश्यक है। जिसे बिहार के पटना में उनके परिजन के द्वारा दर्ज कराई गई थी इन्होंने यह भी कहा कि कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने क्या किया है यह सच्चाई भी सामने आ गई है।
लड्डू यादव ने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रति जो लोगों की आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ और मजबूत हुई है। वहीं जन अधिकार के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने भी इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लोगों का न्याय पर विश्वास बढ़ेगा और सीबीआई सारे मामलों को सामने लाकर असली मुजरिम को न्याय के कटघरे में खड़ा करेगी।।