फुटपाथी मछली व्यवसाय का प्रतिनिधिमंडल मिला आरा नगर आयुक्त से रखी अपनी बात।

Patna Desk

 

आज आरा नगर निगम के नगर आयुक्त महोदय से भाकपा माले नेता अमित कुमार बंटी की नेतृत्व में फुटपाथी मछली व्यवसाईयों का एक प्रतिनिधिमंडल ओमप्रकाश बिंद ,अखिलेश कुमार बिंद , मनीष बिंद , मनोज बिंद के नेतृत्व में नगर आयुक्त आरा से मिलकर नगर निगम के ठेकेदार द्वारा कटरा मछली बाजार के नाम पर निर्गत टेंडर के परमाना के खिलाफ शहर के तमाम फुटपाथ पर मछली बेचने वालों मछली व्यवसाययों से अवैद्य वसूली करने का काम कर रहे हैं इस संबंध में नगर आयुक्त आरा मिलकर फुटपाथी मछली व्यवसाय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अवैध वसूली के बारे में नगर आयुक्त आरा को बताया नगर आयुक्त आरा नीरोज कुमार भगत ने ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम का जो टेंडर हुआ है वह केवल मछली बाजार कटरा सिंडिकेट का हुआ है और संवेदक को केवल मछली बाजार कटरा के मछली व्यवसाययों से ही पैसा लेना है और शहर के अन्य जगहों पर फुटपाथ पर बेचने वाले मछली व्यवसाययों से पैसा लेने का कोई ठेका नहीं हुआ है फुटपाथ पर मछली व्यवसायों से पैसा वसूली अवैध है आगामी 4 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को दिन के 12:00 बजे दिन से जेपी मूर्ति आरा के समक्ष फुटपाथी मछली व्यवस्थायों की एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें आगे के रणनीति पर चर्चा होगी इस बैठक में भाकपा माले नेता एवं व्यवसाय संघ भोजपुर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

Share This Article