दुर्गावती प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पड़ा अविश्वास प्रस्ताव, उप प्रमुख के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा दुर्गावती प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव डाल दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई और गुरुवार को उप प्रमुख के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव डालने की तैयारी हो रही है। पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा बताया गया कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा योजनाओ में भारी अनियमितता की गई थी। किसी पंचायत में बहुत अधिक तो किसी पंचायत में बहुत कम राशि का आवंटन किया गया। वही पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि लोगो के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था। प्रमुख को अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो पाता था एवं क्षेत्र की समस्याएं ज्यों का त्यों रह जाती थी। इतना ही नहीं प्रमुख को प्रत्येक दो महीने में एक बार पंचायत समिति का बैठक करना है लेकिन दो वर्षों में केवल तीन बैठक ही किया गया है।

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती ऋचा मिश्रा ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन किया गया है।

Share This Article